कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को एक प्रतिशत अति धनाढ़य और 99 प्रतिशत ईमानदार लोगों के बीच बांट दिया है। राहुल ने यहां एक रैली को संबोधित करते कहा, ‘नोटबंदी सरकारी आर्थिक लूट है। मोदी जी ने देश को एक प्रतिशत अति धनाढ्य और 99 प्रतिशत ईमानदार लोगों के बीच बांट दिया है।’
उन्होंने कहा, ‘कालाधन रखने वाला एक भी व्यक्ति नहीं पकड़ा गया है। यह नीति कालाधन के खिलाफ नहीं थी। ऐसे 50 परिवार हैं, जिन्होंने ऋण लिए थे। इन परिवारों के आठ लाख करोड़ रुपये मूल्य के ऋण माफ करने के लिए यह योजना थी।’ उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को स्विस बैंकों में कालाधन रखने वालों की सूची संसद में जारी करनी चाहिए।
स्रोतः आईएएनएस
|
|
Comments: