श्रीनगर, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)| कश्मीर घाटी में शनिवार को भी कंपकपाती शीतलहर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार कम से कम अगले 24 घंटे तक यही स्थिति बनी रहेगी।
धुंध और कोहरे के कारण घाटी में स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। घाटी के लोग इन दिनों चल रही अत्यधिक ठंड की 40 दिनों की अवधि 'चिल्लई कलां' के दौरान अप्रत्याशित सूखे से राहत मिलने की प्रार्थना कर रहे हैं।मौसम विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, "राज्य में वर्तमान शीतलहर की स्थिति अगले 24 घंटे तक जारी रहेगी और इस अवधि में मौसम शुष्क रहेगा और बादल छाए रहेंगे।"श्रीनगर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान गिरकर 8.1 डिग्री सेल्सियस हो गया जो कि अब तक का मौसम का सबसे कम तापमान है। वहीं, आज (शनिवार) न्यूनतम तापमान शून्य से 4.4 डिग्री कम दर्ज किया गया।अधिकारी के मुताबिक, पहलगाम और गुलमर्ग का न्यूनतम तापमान क्रमश: शून्य से 4.6 डिग्री कम और शून्य से 2.0 डिग्री कम रहा।लेह का तापमान शून्य से 1.5 डिग्री कम और कारगिल का शून्य से 4.5 डिग्री कम रहा।अधिकारी ने कहा, "जम्मू का न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री, कटरा का 9.3 डिग्री, बटोटे का 6.1 डिग्री और भदरवाह का 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।"--आईएएनएस
|
|
Comments: