लॉस एंजेलिस, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)| अभिनेता मैथ्यू मैककॉगनी महिलाओं को लुभाने के लिए नकली आस्ट्रेलियाई उच्चारण (एक्सेंट) का सहारा लेते थे। वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके' के मुताबिक, मैथ्यू लगभग एक साल तक न्यू साउथ वेल्स में रहे, उस समय उनकी उम्र 19 साल की थी। उनका कहना है कि वह अमेरिका लौटने के बाद कुछ समय तक यह दिखाते रहे कि उन्होंने आस्ट्रेलियाई उच्चारण को आत्मसात् कर लिया है।
मैककॉगनी ने गुरुवार शाम को 'लेट नाइट विद सेथ मेयर्स' के शो में कहा, "महिलाओं को आस्ट्रेलियाई उच्चारण पसंद था और मैं करता था। मेरे भाई मुझसे कहते थे कि तुमने एक साल तक यह नाटक किया।"--आईएएनएस
|
Comments: