कुआलालंपुर, 24 दिसम्बर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। दक्षिणी मलेशिया में शनिवार तड़के एक बस के पहाड़ी से गिरने पर चालक सहित 14 लोगों की मौत हो गई और 16 घायल हो गए। अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि शुरू में मृतकों की संख्या 13 थी जो बाद में बढ़कर 14 हो गई।
यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग चार बजे हुई। जोहोर बारू से कुआलालंपुर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अभी मृतकों की पहचान की जानी बाकी है।समाचार एजेंसी 'बर्नामा' के मुताबिक, हादसे में घायल मलेशिया, सिंगापुर और म्यांमार के हैं।--आईएएनएस
|
Comments: