जगदलपुर, 24 दिसंबर (आईएएनएस/वीएनएस)। ओडिशा से गांजा लेकर मध्यप्रदेश जाने की फिराक में एक महिला और पुरुष को छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से 15 किलो गांजा बरामद किया है, जिसका बाजार मूल्य 75 हजार रुपये आंका गया है। अपराध शाखा पुलिस ने स्थानीय बस स्टैंड से शनिवार को एक महिला और पुरुष के कब्जे से 15 किलो गांजा बरामद किया है।
अपराध शाखा प्रभारी कदीर खान ने बताया, "सूचना मिली थी कि कुछ लोग गांजा की तस्करी के सिलसिले में बस का इंतजार करते बस स्टैंड में बैठे हुए हैं। फौरन ही योजनाबद्ध तरीके से घेरेबंदी कर 32 वर्षीय मोतीलाल कोल और 28 वर्षीय सुलोचना कोल को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 15 किलो गांजा बरामद हुआ।"उन्होंने बताया कि दोनों ही आरोपी मध्यप्रदेश के कटनी निवासी हैं जो उड़ीसा से गांजा लेकर मध्यप्रदेश जाने की तैयारी में थे। आरोपियों को एनडीपीसी की धारा के तहत गिरफ्तार किया गया।--आईएएनएस
|
Comments: