लखनऊ, 24 दिसंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने शनिवार को राजभवन में आयोजित समारोह में अवकाश प्राप्त आईएएस अधिकारी राकेश गर्ग को उत्तर प्रदेश नगर पालिका वित्तीय संसाधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। गर्ग 1980 बैच के आईएएस अधिकारी हैं तथा गत 30 नवंबर, 2016 को सेवानिवृत्त हुए।
उत्तर प्रदेश नगर पालिका वित्तीय संसाधन विकास बोर्ड के निवर्तमान अध्यक्ष कपिल देव का कार्यकाल 31 जुलाई, 2016 को समाप्त हो गया था।इस अवसर पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मुख्य सचिव राहुल भटनागर, अध्यक्ष राजस्व परिषद प्रवीर कुमार, उपाध्यक्ष योजना आयोग नवीन बाजपेई, राज्य निर्वाचन आयुक्त सतीश अग्रवाल, विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष देशदीपक वर्मा सहित बोर्ड के अन्य सदस्य एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विशेष सचिव नगर विकास शैलेंद्र सिंह द्वारा किया गया।राज्यपाल ने इससे पूर्व 14 जुलाई, 2016 को बोर्ड के तीन सदस्यों शिव शंकर सिंह, शंकर सिंह एवं रेखा गुप्ता को शपथ ग्रहण कराई थी। उत्तर प्रदेश नगर पालिका वित्तीय संसाधन विकास बोर्ड प्रदेश के 14 निगमों, 194 नगर पालिकाओं एवं 427 नगर पंचायत यानि कुल 635 ऐसी संस्थाओं को वित्तीय सलाह देता है।--आईएएनएस
|
Comments: