कोलकाता, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)| थाईलैंड के गोल्फ खिलाड़ी जे. पारिया ने शनिवार को तीसरे राउंड के बाद मैक्लोड रसेल टूर चैम्पियनशिप में एकबार फिर बढ़त ले ली। रसेल ने तीसरे दिन 4 अंडर 68 का स्कोर किया और 14 अंडर 202 के ओवरऑल स्कोर के साथ उन्होंने दूसरे स्थान पर मौजूद भारतीय खिलाड़ी राशिद खान पर दो शॉट की बढ़त हासिल कर ली।
राशिद ने तीसरे राउंड में 2 अंडर 70 का स्कोर किया। राशिद का ओवरऑल स्कोर 12 अंडर 204 है।2012 में मैक्लोड रसेल टूर के पहले संस्करण का खिताब जीत चुके और रियो ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले एस. एस. पी. चौरसिया ने शनिवार को 3 अंडर 69 का स्कोर किया।हालांकि 9 अंडर 207 के ओवरऑल स्कोर के साथ वह तीसरे स्थान पर हैं।पीजीटीआई की रैंकिंग सूची में शीर्ष पर चल रहे पंचकूला के शुभंकर शर्मा ने 70 का स्कोर किया और चौथे स्थान पर रहे।एशियन टूर पर दो खिताब जीत चुके पारिया ने पहले राउंड में 66, दूसरे राउंड में 68 और तीसरे राउंड में भी 68 का स्कोर किया।पारिया ने तीसरे राउंड की शानदार शुरुआत करते हुए पहले तीनों होल पर बर्डी लगाए। बोगी रहित बिफोर नाइन में पारिया ने आठवें होल पर एक और बर्डी हासिल की और चार अंडर स्कोर कर लिया।आफ्टर नाइन में पारिया ने संभलकर खेलना शुरू किया और 14वें होल तक चार अंडर का स्कोर कायम रखा। 15वें होल पर पारिया ने दिन का सबसे बेहतरीन पुट हासिल किया। बंकर में जाने के बाद उन्होंने अच्छी वापसी की और 12 फुट की दूरी से दिन की पांचवीं बर्डी लगाई।पारिया हालांकि अगले ही होल पर चूक गए। पारिया मैक्लोड रसेल टूर चैम्पियनशिप जीतने से अब सिर्फ एक कदम दूर रह गए हैं और अगर वह ऐसा कर पाते हैं तो वह यह खिताब जीतने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी होंगे।--आईएएनएस
|
Comments: