चेन्नई, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)| तमिलनाडु विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एम.के. स्टालिन ने शनिवार को राज्य सरकार को चेतावनी दी कि अगर दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जे.जयललिता के निवास पर तैनात 240 पुलिसकर्मियों को वापस नहीं बुलाया गया और उन्हें फिर से तैनात नहीं किया गया तो वह कानून का सहारा लेंगे। यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोई भी संवैधानिक प्राधिकार या केंद्र सरकार द्वारा उच्च सुरक्षा श्रेणी के मान्यता प्राप्त अधिकारी जयललिता के पोएस गार्डन स्थित निवास में नहीं रहता है। इसलिए जनता के खर्च पर वहां तैनात रहना पुलिसकर्मियों के लिए वास्तव में अपमानजनक है।
तमिलनाडु में पुलिस के 19,157 पद रिक्त होने का जिक्र करते हुए स्टालिन ने मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम से इन पुलिसकर्मियों को समुचित जगहों पर तैनात करने का अनुरोध किया।--आईएएनएस
|
Comments: