गुरुग्राम, 24 दिसंबर (आईएएनएस)| पैसे भुगतान के डिजिटल तरीकों को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा पहली बार राष्ट्रीय स्तर के 'डिजिधन मेला' का आयोजन करेगा। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार और राव इंद्रजीत सिंह की मौजूदगी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल मेले का उद्घाटन करेंगे।
एक दिन का यह मेला 26 दिसंबर को सेक्टर 38 के सोहना रोड स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में लगेगा।मेले में फल, सब्जियां और किराने का सामान सहित रोजाना इस्तेमाल किए जाने वाले उत्पादों के स्टॉल लगेंगे, जिसमें केवल कैशलेस भुगतान स्वीकार किया जाएगा।यहां किसानों के लिए उर्वरक, बीज और कीटनाशक भी उपलब्ध होंगे। इसमें बैंक खाते और आधार नामांकन खोलने के लिए भी स्टॉल लगेंगे।अधिकारी ने बताया, "यहां प्रश्नोत्तरी, चित्रकला, रंगोली, स्लोगन, लेखन की प्रतियोगिता भी होगी और विजेताओं को नकद पुरस्कार सीधे उनके खातों में जाएगा।"--आईएएनएस
|
Comments: