मुंबई, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि नोटबंदी देश में भ्रष्ट लोगों के खात्मे की शुरुआत है। प्रधानमंत्री ने नोटबंदी के अपने फैसले को देश से काले धन की सफाई का अभियान बताया।
मोदी ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "अगर भ्रष्ट लोग मोदी से नहीं डरते या सरकार से नहीं डरते तो कोई बात नहीं, लेकिन आपको देश की 125 करोड़ जनता से डरना चाहिए जो भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ जंग लड़ रही है। वे अब आपको (भ्रष्ट लोगों) को बर्दाश्त नहीं करेंगे।"मोदी ने कहा कि आठ नवंबर को 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को अवैध घोषित करने का फैसला उन लोगों पर बड़ा हमला था जिन्होंने अपने निहित स्वार्थो की खातिर अब तक देश की अर्थव्यवस्था को गंदा कर रखा था।प्रधानमंत्री ने बेहिसाबी धन इकट्ठा करने वालों और कर न चुकाने वाले लोगों के खिलाफ अपनी लड़ाई जीत हासिल करने तक जारी रखने की शपथ भी ली।उन्होंने कहा, "भ्रष्ट लोग पूरी कोशिश कर रहे हैं कि नोटबंदी असफल हो जाए, लेकिन वे देश की 125 करोड़ जनता के सामने जीत नहीं पाएंगे।"प्रधानमंत्री ने कहा, "लोगों को दिग्भ्रमित करने, यहां तक कि डराने/धमकाने की कोशिशें की जा रही हैं। लेकिन देश की आम जनता भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ लड़ाई में हमारे साथ है।"--आईएएनएस
|
|
Comments: