ढाका, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)| अलग-अलग आत्मघाती विस्फोटों में एक महिला और एक किशोर आतंकवादी की उस समय मौत हो गई जब बांग्लादेश पुलिस ने यहां शनिवार को उनके गुप्त ठिकाने पर छापेमारी की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, गृह मंत्री असदउज्जमां खान ने कहा, "आत्मसमर्पण के लिए लगातार कहे जाने के बावजूद जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश की एक महिला और एक किशोर सदस्य ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिए।"
मंत्री के अनुसार, जब महिला ने खुद को उड़ाया तो एक नाबालिग लड़की भी विस्फोटक के टुकड़ों से घायल हो गई।इससे पहले शुक्रवार को चार लोगों ने एक पिस्तौल और अनेक कारतूस के साथ ढाका पुलिस के समक्ष समर्पण किया था।--आईएएनएस
|
|
Comments: