लॉस एंजेलिस, 24 दिसंबर (आईएएनएस)| अभिनेत्री सारा जेसिका पार्कर ने कथित तौर पर 'सेक्स एंड द सिटी' के लिए हामी भर दी है। वेबसाइट 'रेडरऑनलाइन डॉट कॉम' के मुताबिक, मशहूर टेलीविजन धारावाहिक और फिल्मों में 51 वर्षीय अभिनेत्री कैरी ब्रैडशॉ की भूमिका में नजर आ चुकी हैं। रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के अगले सीक्वल में सिंथिया निक्सन (मिरांडा) और क्रिस्टिन डेविस (शेर्लोट) के भी साथ आने की उम्मीद है।
सूत्र ने कहा, "सभी महिलाओं ने 'सेक्स एंड द सिटी 3' के लिए आधिकारिक तौर पर करार किया है। सौदा हो चुका है और ये महिलाएं पटकथा को स्वीकृति दे चुकी हैं।"'सेक्स एंड द सिटी' मूल किताब पर आधारित है, जो कैंडेस बुशनेल का निबंध संग्रह है। इसमें उनके और उनके दोस्तों की जीवनशैली का वर्णन है।सूत्र ने कहा, "फिल्म 'सेक्स एंड द सिटी 3' पूरी तरह नई है। सभी लोग चीजों के बदलने से खुश हैं और वे इस पर एक-साथ काम शुरू करने का इंतजार नहीं कर सकते।"इसकी शूटिंग गर्मियों में शुरू होने की उम्मीद है।--आईएएनएस
|
|
Comments: