मुंबई, 24 दिसंबर (आईएएनएस)| चर्चित गायक कैलाश खेर अगले साल जनवरी में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान दो मेंटर इंडी बैंड्स 'सुरफिरा' और 'इंडी रूट्स' को लांच करेंगे। वह गजलों और सूफी संगीत की इस शाम में दो बैंड लाइव प्रस्तुति देंगे। पर्फेक्ट हारमनी प्रोडक्शंस और कैलाश एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 'नए परिंदे नई उड़ान' को लांच किया जाएगा।
कैलाश खेर ने आईएएनएस को बताया, "मैंने इस उद्योग में 10 साल पूरे कर लिए हैं। मैंने अपने प्रशंसकों से बहुत प्यार और सम्मान प्राप्त किया है। मैं इसे वरदान मानता हूं। जब से मैं इस स्तर पर पहुंचा हूं कि मैं दूसरों के लिए कुछ कर सकता हूं तो मैंने सोचा कि मुझे नई प्रतिभा को उभारना चाहिए। कुछ ऐसा करना चाहिए, जो इससे पहले अन्य संगीतकारों ने न किया गया हो।"'सरफिरा' युवा संगीतकारों का एक संघ है, जिन्होंने गजल को पुनर्जीवित करने के लिए यह यात्रा शुरू की है।उन्होंने बताया कि बैंड के सदस्य ज्यादातर इंजीनियर और आईटी पेशेवर हैं। वे बहुत प्रतिभाशाली हैं। हम संगीत कार्यक्रम में 11 जनवरी को अपने पहले अलबम का शुभारंभ करेंगे।दूसरी ओर 'इंडी रूट्स' की जड़ें विशुद्ध भारतीय संगीत में हैं, जबकि इसकी शाखाएं संगीत के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर फैली हुई हैं।--आईएएनएस
|
|
Comments: