मुंबई, 24 दिसंबर (आईएएनएस)| निर्देशक नीतेश तिवारी की फिल्म 'दंगल' में काम कर रहे मराठी अभिनेता गिरीश कुलकर्णी का कहना है कि उन्होंने नीतेश जैसा शांत निर्देशक पहले कभी नहीं देखा है। गिरीश ने आईएएनएस को बाताया, "नीतेश एक अद्भुत निर्देशक हैं। मैंने आज तक उनके जैसा शांत निर्देशक कभी नहीं देखा है। वह अपने अभिनेताओं से भी सलाह लेते हैं। उनकी दृष्टि बहुत स्पष्ट है। इस तरह की मेगाप्रोजेक्ट फिल्म का निर्देशन करना आसान नहीं है।"
आमिर अभिनीत फिल्म 'दंगल' में गिरीश कोच की भूमिका में हैं।गिरीश ने कहा, "मेरा किरदार मुख्य भूमिका के आस-पास घूमता है, जो उसकी यात्रा में बाधा डालता है। मेरी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका है, इसलिए मैंने इसके लिए हां कहा।"फिल्म 'दंगल' बीते शुक्रवार को रिलीज हुई। इसमें आमिर खान पूर्व पहलवान और प्रख्यात कोच महावीर फोगाट की भूमिका में हैं, जो अपनी बेटियां गीता और बबिता को पहलवानी सिखाते हैं।--आईएएनएस
|
Comments: