नई दिल्ली, 24 दिसंबर (आईएएनएस)| भले ही सुपरस्टार सलमान खान यह क्यों न कह रहे हों कि आमिर खान की 'दंगल' उनकी फिल्म 'सुल्तान' से बेहतर है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई का संग्रह कुछ अलग कहानी ही बयां कर रहा है। समीक्षकों द्वारा सराही जा चुकी 'दंगल' ने नोटबंदी के बाद भी अच्छा कारोबार किया है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ने तमिल और तेलुगू से 59 लाख के साथ कुल 29.78 करोड़ रुपये की कमाई की है। लेकिन यह अपनी पहले दिन की कमाई से 'सुल्तान' को पछाड़ने में पीछे रही है। सलमान की फिल्म ने 36.54 करोड़ रुपये की कमाई की थी।अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित 'सुल्तान' इस साल 6 जुलाई को रिलीज हुई।नीतेश तिवारी द्वारा निर्देशित 'दंगल' पहलवान महावीर सिंह फोगाट के जीवन पर आधारित है, जो अपनी बेटियों को पहलवानी के लिए प्रशिक्षित करता है।इसमें आमिर महावीर सिंह फोगाट की भूमिका में हैं।फिल्म व्यापार के समीक्षक तरण आदर्श ने कहा कि 'दंगल' तीन दिनों में 100 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश करेगी।उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'दंगल' ने बॉक्स-ऑफिस पर आग लगा दी। शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ने 29.78 करोड़ रुपये (तमिल और तेलुगू से 59 लाख रुपये) का व्यापार किया है। यह शनिवार और रविवार को बड़ा व्यापार करेगी। तीन दिनों में फिल्म 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है।--आईएएनएस
|
Comments: