आरोपी के एक साथी तौसीफ को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नकली नोट छापने का गोरखधंधा कर रहे थे।
क्राइम ब्रांच व पुलिस टीम ने एंडेवर कार से जा रहे खुशी गांधी और तौसीफ को कमिश्नरी आवास चौराहे के पास पीछा करते हुए गिरफ्तार किया। पूछताछ में बताया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वह नकली नोट छापने का गोरखधंधा कर रहे थे।पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी खुशी गांधी नेशनल लोकमत पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष है और किठौर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार भी है।आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह नकली नोट छापने और सप्लाई का काम करता है। पुलिस ने उसके पास से दो हजार रुपये के करीब 9 लाख रुपये की नकली नोट बरामद किए। इसके अलावा उसके पास से एक स्कैनर, रंगीन पिंट्रर भी बरामद हुए।पुलिस ने बताया, "आरोपियों ने पूछताछ में कहा कि वह ग्रामीणों से 500 और 1000 रुपये की नोट लेकर उन्हें दो हजार रुपये के नकली नोट पकड़ा देते थे।" बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं।--आईएएनएस
|
Comments: