यह पुल हेइलोंगजियांग नदी पर बनेगा।
इस पुल की लंबाई 1,283 मीटर है और यह उत्तरी चीन के हेइलोंगजियांग के सीमावर्ती कस्बे हेइहे को रूस के ब्लागोवेसचेनस्क से जोड़ेगा।एक चीनी अधिकारी ने बताया, "यह पुल महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय जुड़ाव और चीन, मंगोलिया, रूस के आर्थिक गलियारे का हिस्सा है। इससे दोनों क्षेत्रों के बीच सहयोग मजबूत होगा।"इस पुल के निर्माण में कुल लागत 2.5 अरब युआन (लगभग 36 करोड़ डॉलर) आएगी। यह पुल अक्टूबर 2019 में खुलेगा।दोनों शहरों के बीच यात्रियों की आवाजाही 2020 तक 15 लाख होने की उम्मीद है जो मौजूदा संख्या का दोगुना है।--आईएएनएस
|
Comments: