उन्होंने कहा, "हमें परिवर्तन यात्रा के दौरान जनता का भरपूर प्यार मिला है।"
उन्होंने कहा, "नोटबंदी को लेकर लोग राजनीति कर रहे हैं, यह सही नहीं है। यह देशहित से जुड़ा मामला है। मोदी सरकार ने कालेधन को रोकने के लिए यह कदम उठाया है।" शनिवार को उप्र में परिवर्तन यात्रा का समापन हो गया है। इसके बाद राजनाथ ने रोड शो का आयोजन किया।राजनाथ ने कहा, "आजाद भारत में विकास और सुशासन देने का काम अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में हुआ था। किसी प्रधानमंत्री ने यदि हमें विश्व में सम्मान दिलाया है तो वो नरेंद्र भाई मोदी की सरकार ने किया है। हमें नोटबंदी को चुनावी हानि और लाभ के रूप में नहीं लेना चाहिए।"इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "403 विधानसभा में 17000 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा की गई। यात्रा के दौरान 26 बड़ी सभाओं को केंद्रीय मंत्रियों ने संबोधित किया। यात्रा के दौरान कुल 49 दिन के दौरान करीब 17 हजार किलोमीटर का सफर किया गया। इसमें भाजपा नेताओं ने करीब दो करोड़ लोगों से सीधा संवाद किया। यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी छह जनसभाओं को संबोधित किया।"सभी यात्राएं शनिवार दोपहर लगभग दो बजे लखनऊ स्थित मोती महल लॉन पहुंची। वहां से रोड शो करते हुए राजनाथ सिंह, कलराज मिश्र, उमा भारती और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य गाजे-बाजे के साथ हजरतगंज चौराहा पहुंचे। यहां महात्मा गांधी, सरदार पटेल और अन्य महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण के बाद यात्रा का समापन हुआ।--आईएएएनएस
|
Comments: