दोहा, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)| इटली केफुटबाल लीग टूर्नामेंट सुपर कप के फाइनल में एसी मिलान ने जुवेंतस को हरा सातवीं बार सुपरकोप्पा इटालियन फुटबाल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मिलान ने जैसिन बिन हामाद स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में इटली के शीर्ष क्लब जुवेंतस को पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 से मात दी।
निर्धारित समय में मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहने के बाद मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट से निकला।समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, शुक्रवार को हुए इस मैच की जीत के हीरो 17 साल के गोलकीपर गिआनलुइगि डोनारुमा रहे। जब स्कोर 3-3 था तब उन्होंने जुवेंतस के पाउलो ड्यबाला का गोल रोक अपने टीम को आगे किया।इस जीत के बाद मिलान ने जुवेंतस के इस ट्रॉफी के सात बार जीतने के रिकार्ड की बराबरी कर ली है। यह मिलान की पिछले पांच साल में पहली ट्रॉफी है।क्लब के टीवी चैनल ने मिलान के मुख्य कोच विनकेंचो मोंटेला के हवाले से कहा, "मैंने अपने खिलाड़ियों से बिना डरे खेलने को कहा था क्योंकि जो लोग खुद में विश्वास रखते हैं वह अच्छे परिणाम हासिल करते हैं और उन्होंने ऐसा ही किया।"जुवेंतस इस मैच में मौजूदा विजेता और सभी टूर्नामेंटोंमें चार लगातार जीत के साथ इस मैदान पर उतरी थी। उसने मैच के 18वें मिनट में ही बढ़त ले ली थी। जॉर्जिया चिलीनी ने मिरालेम प्रजनिक के कॉर्नर किक पर शानदार हेडर लगाते हुए गोल किया।मिलान ने वापसी की और 38वें मिनट में गियाकोमो बोनावेंतुरा ने उसके लिए बराबरी का गोल दागा।मैच कुल 120 मिनट चला लेकिन दोनों टीमें 1-1 के स्कोर से आगे नहीं बढ़ पाईं। इसलिए मैच पेनाल्टी शूटआउट में गया।--आईएएनएस
|
|
Comments: