ब्रासीलिया, 24 दिसम्बर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। ब्राजील के बिल्डर ओडेब्रेक्ट ने लैटिन अमेरिका और अफ्रीका में एक अरब डॉलर से अधिक की रिश्वत देने की बात स्वीकार कर ली है। समाचार एजेंसी एजेंसिया ब्रासील (ईबीसी) के मुताबिक, "ओडेब्रेक्ट और इसकी पेट्रोकेमिकल सब्सीडियरी कंपनी ब्रास्केम ने सरकारी अधिकारियों, उनके एजेंटों और 12 देशों के राजनीतिक दलों को एक अरब डॉलर की रिश्वत देने की बात स्वीकार कर ली है।
अमेरिका के न्याय विभाग के साथ हुए सौदे के तहत कंपनी ने यह बात स्वीकार की है।कंपनी ने इस संबंध में बुधार को दस्तावेज जारी किए थे जिससे पता चल सकता है कि कंपनी ने 2001 से 78.9 करोड़ डॉलर की घूस दी है जबकि ब्रास्केम ने 2014 से 2106 के दौरान 25 करोड़ डॉलर की घूस दी।ईबीसी के मुताबिक, कंपनियां इस मामले के निपटारे के लिए 3.5 अरब डॉलर का वैश्विक जुर्माने का भुगतान करने पर सहमत हो गई है।--आईएएनएस
|
Comments: