पुतिन ने कहा कि उन्हें एक बार इस बयान को लेकर संदेह हुआ कि नवंबर 2015 में रूसी लड़ाकू विमान को मारने का आदेश शीर्ष तुर्की अधिकारियों ने नहीं दिया था, बल्कि कुछ लोगों द्वारा रूस और तुर्की के संबंध बिगाड़ने से मकसद से ऐसा किया गया था, लेकिन सोमवार को रूसी राजदूत की हुई हत्या के बाद में उन्होंने अपना मन बदल दिया।
उन्होंने कहा, "हम रूस-तुर्की के संबंधों का महत्व समझते हैं और हम उन्हें हर तरह से विकसित करने का प्रयास करेंगे।"सोमवार को तुर्की की राजधानी अंकारा में एक कला प्रदर्शनी समारोह में एक तुर्की पुलिसकर्मी ने 'अलेप्पो को मत भूलो' कहते हुए कार्लोव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।--आईएएनएस
|
Comments: