वाशिंगटन, 24 दिसम्बर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से एक क्रिसमस पत्र मिला है और अमेरिका, रूस द्विपक्षीय संबंधों पर पुतिन के विचार एकदम सही हैं। ट्रंप ने जारी बयान में कहा, "व्लादिमीर पुतिन की ओर से एक बहुत ही अच्छा पत्र मिला। उनके विचार एकदम सही हैं। मुझे उम्मीद है कि दोनों पक्ष इन विचारों को बनाए रख पाएंगे और हमें वैकल्पिक मार्ग पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।"
ट्रंप की ट्रांजिशन टीम को यह पत्र 15 दिसंबर को मिला।इस पत्र में पुतिन ने लिखा है कि दोनों देशों ने हाल के वर्षो में गंभीर वैश्विक और क्षेत्रीय चुनौतियों का सामना किया है जिससे पता चलता है कि रूस और अमेरिका के संबंध आधुनिक विश्व की स्थिरता और सुरक्षा बनाए रखने में महत्वपूर्ण कारक साबित होंगे।--आईएएनएस
|
Comments: