मुंबई, 24 दिसंबर (आईएएनएस)| अभिनेत्री श्रुति सेठ ने बताया कि वह उतनी ही परियोजनाओं के लिए हामी भरती हैं, जितनी वह कर सकें। श्रुति ने आईएएनएस से कहा, "इन दिनों मैं थोड़ा व्यस्त हूं। किसी भी चीज को समय देने को लेकर मुझे सब सोच-समझकर निर्णय लेना होगा। मेरी एक बेटी भी है, इसलिए मैं काम को ज्यादा समय नहीं दे सकती।"
उन्होंने कहा, "अगर आप मेरा करियर देखें, तो यह अब तक अच्छा रहा है। मेरे पास पहले ही बहुत-सी चीजें हैं। मैं उतना ही लेना पसंद करती हूं जितना कि मैं संभाल सकूं।"'शरारत' सहित फिल्मों और टेलीविजन शोज के लिए पहचानी जाने वाली श्रुति ने पारिश्रमिक असमानता के बारे में भी बात की।उन्होंने कहा, "यह विश्वव्यापी है। सभी इस बारे में बात कर रहे हैं और मुझे लगता है कि यह बड़ा बदलाव है, जो अंतत: होगा।"--आईएएनएस
|
|
Comments: