ट्रंप ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा था कि अमेरिका को अपनी परमाणु क्षमता में विस्तार करने की आवश्यकता है।
इसके एक दिन बाद शुक्रवार को ट्रंप ने कथित तौर पर एमएसएनबीसी से ऑफ-एयर बातचीत में कहा, "चाहे हथियारों की दौड़ की बात हो..हम उन सभी से आगे निकल जाएंगे।"हालांकि ट्रंप के गुरुवार के बयान से कुछ घंटे पहले ही रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने एक भाषण में कहा था कि रूस को अपनी परमाणु शक्तियां बढ़ाने की जरूरत है।ट्रंप के भावी व्हाइट हाउस प्रेस सचिव सीएन स्पाइसर ने शुक्रवार को एनबीसी से एक साक्षात्कार में इस बात से इंकार किया था कि परमाणु हथियारों को लेकर ट्वीट में ट्रंप की टिप्पणी पुतिन के भाषण की प्रतिक्रिया थी।स्पाइसर ने कहा, "रूस समेत कई देशों ने अपनी परमाणु क्षमता बढ़ाने की बात की है। उन्होंने (ट्रंप) जो कहा, वह बिल्कुल स्पष्ट है।"हालांकि स्पाइसर ने उसी साक्षात्कार में यह दावा भी किया कि हथियारों की कोई दौड़ नहीं होगी।उन्होंने कहा, "हथियारों की कोई दौड़ नहीं होगी। वह अन्य देशों को यह संदेश देना चाहते हैं कि वह चुपचाप बैठकर ऐसा नहीं होने देंगे।"--आईएएनएस
|
|
Comments: