पटना, 23 दिसंबर (आईएएनएस)| केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाए जाने को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अभी बहुत कुछ सीखने और पढ़ने-लिखने की जरूरत है। पटना में संवाददाताओं से बात करते हुए भाजपा नेता ने कहा, "नोटबंदी से सबसे ज्यादा फायदा गरीबों को होने वाला है। यह कालाधन और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एक अभियान है।"
कोई भाजपा नेता हालांकि यह नहीं समझा पा रहा है कि अभियान एक फीसदी भ्रष्टाचारियों के खिलाफ है तो इसकी सजा 99 फीसदी ईमानदार लोग क्यों भोगें और गरीब जब मर ही जाएगा, तो ये लोग फायदा किसको पहुंचाएंगे और कैसे पहुंचाएंगे। ढाई साल में फायदा किसको पहुंचा है, देश देख रहा है और महसूस भी कर रहा है।रविशंकर ने भ्रष्टाचार को लेकर राहुल और लालू पर निशाना साधते हुए कहा, "संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार में ही अंतरिक्ष, आकाश, जमीन और समुद्र तक सभी क्षेत्रों में घोटाले हुए, लेकिन इस विषय पर न कभी राहुल गांधी बोले और न लालू प्रसाद ने मुंह खोला। अब आज जब प्रधानमंत्री ईमानदारी से सरकार चला रहे हैं तो इन्हें खराब लग रहा है।"राजद नेता लालू पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, "अगर वे (लालू) गरीबों के इतने ही हितैषी बनते हैं तो उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरह नोटबंदी का समर्थन करना चाहिए।" प्रसाद ने नोटबंदी के समर्थन के लिए नीतीश की तारीफ की।राहुल और लालू नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री पर लगातार निशाना साधते रहे हैं। दो दिन पहले राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर गुजरात के मुख्यमंत्री रहते सहारा कंपनी से रिश्वत लेने का आरोप भी लगाया था। प्रधानमंत्री ने बनारस में यह स्पष्ट करने के बजाय कि राहुल के आरोप बेबुनियाद हैं, उनका मजाक उड़ाया।केंद्रीय मंत्री रविशंकर भी राहुल के लगाए आरोप की सच्चाई पर बात न कर उन्हें सीखने और पढ़ने-लिखने की नसीहत देकर बात को टालने काप्रयास करते दिखे।--आईएएनएस
|
|
Comments: