मुंबई, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि वह छत्रपति शिवाजी की भव्य प्रतिमा और स्मारक के लिए भूमिपूजन का अवसर मिलने पर सम्मानित महसूस कर रहे हैं। प्रधानमंत्री दिनभर के महाराष्ट्र दौरे पर हैं।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, "मैं शिव स्मारक के लिए भूमिपूजन करने का अवसर मिलने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।"मोदी ने कहा, "छत्रपति शिवाजी महाराज साहस, बहादुरी और सुशासन के पथ प्र्दशक हैं। शिव स्मारक उनकी महानता को एक उपयुक्त श्रद्धांजलि है।"मोदी 12.30 बजे मुंबई पहुंचे थे। महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव ने उनकी अगुवाई की। वह अपराह्न् तीन बजे यहां 'भूमिपूजन' करने वाले हैं।शिवाजी स्मारक और प्रतिमा दक्षिण मुंबई में अरब सागर के तट से एक किलोमीटर दूर एक चट्टानी द्वीप पर बनेगा।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इसके लिए पर्यावरण मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, भारतीय नौसेना, भारतीय तट रक्षक सहित केंद्र से 12 प्रमुख अनुमतियां ली हैं।प्रतिमा की ऊंचाई 309 फीट होगी और यह न्यूयॉर्क के स्टैचू ऑफ लिबर्टी से अधिक ऊंची होगी।मोदी दो मेट्रो गलियारों, मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक, शहरी परिवहन परियोजना के तीसरे चरण और सड़क परियोजनाओं के शिलान्यास के अतिरिक्त नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट्स के नए परिसर का उद्घाटन भी करेंगे।मोदी ने यह भी कहा कि वह पुणे मेट्रो परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन भी करेंगे। उन्होंने कहा कि 'इससे पुणे के लोगों को काफी लाभ मिलेगा।'--आईएएनएस
|
|
Comments: