अगरतला, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)| त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश सीमा पर गश्ती कर रहे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जवानों की गोली से एक मुसलमान शख्स की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि बीएसएफ जवानों ने उसे संदिग्ध तस्कर समझकर गोली चला दी थी।
पुलिस प्रवक्ता उत्तम कुमार भौमिक ने कहा, "बालेरडेपा गांव में शुक्रवार रात को बीएसएफ की गोलीबारी में अराबेर रहमान (38) की मौत हो गई।"भौमिक ने कहा कि बीएसएफ ने पुलिस को बताया कि मवेशी तस्करों के खिलाफ गश्ती के दौरान उन्होंने घटनास्थल पर मौजूद एक शख्स पर गोली चला दी।पुलिस अधिकारी ने कहा, "मृतक के परिवार के सदस्यों ने बीएसएफ के आरोपों से इनकार कर दिया है और बीएसएफ जवानों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। उनका कहना है कि वह निर्दोष है।"--आईएएनएस
|
Comments: