लॉस एंजेलिस, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)| हॉलीवुड हस्तियां फिल्म 'स्टार वार्स' की अभिनेत्री कैरी फिशर के जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रही हैं। कैरी को शुक्रवर को विमान में दिल का दौरा पड़ा था। अभिनेत्री जब अपनी किताब का प्रचार करने के सिलसिले में लंदन से लॉस एंजेलिस जा रही थी,ं तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा। फिशर की हालत अभी स्थिर है।
फिल्म 'स्टार वार्स' के सह-कलाकाररों ने सोशल मीडिया के जरिए उनके जल्द ठीक होने की कामना की।मार्क हमिल ने ट्वीट किया, "फिशर को हमारा सारा प्यार भेज रहा हूं।"अभिनेता पीटर मैथ्यू ने ट्वीट किया, "हम सब की दोस्त और प्यारी राजकुमारी के लिए अब प्रार्थना।"अभिनेता गैटन माटाराजो ने लिखा, "आपके साथ सारी शक्तियां हो कैरी फिशर।"हास्य कलाकार बिली आइचनर ने लिखा, "हम कैरी फिशर को खोने नहीं जा रहे हैं। आपको प्यार।"--आईएएनएस
|
Comments: