श्रीनगर,24 दिसम्बर (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर में पाकिस्तान के शरणार्थियों को राज्य सरकार द्वारा कथित तौर पर अधिवास प्रमाण-पत्र देने के विरोध में धरना दे रहे निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद को शनिवार को मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के आवास के बाहर स्थित फुटपाथ से हटा दिया गया। सन् 1947 से जम्मू एवं कश्मीर में रह रहे पाकिस्तानी शरणार्थियों को अधिवास प्रमाण-पत्र देने के राज्य सरकार के कथित फैसले के खिलाफ राशिद व उनके समर्थक 48 घंटे के धरने पर हैं।
सरकार द्वारा विरोध-प्रदर्शन खत्म करने के अनुरोध के बावजूद विधायक तथा उनके कुछ समर्थकों ने कड़ाके की ठंड में सारी रात खुले आसमान के नीचे गुजारी।मुख्यमंत्री के फेयर व्यू आवास के सामने फुटपाथ पर धरना दे रहे विधायक तथा उनके समर्थकों को शनिवार सुबह पुलिस ने वहां से हटा दिया।राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि पश्चिमी पाकिस्तान के शरणार्थियों को पहचान पत्र दिया गया है, न कि अधिवास प्रमाण-पत्र।सरकार के आश्वासन के बावजूद, मुख्यधारा के कुछ राजनीतिज्ञ तथा अलगाववादी सरकार के कदम का विरोध कर रहे हैं।--आईएएनएस
|
Comments: