मुंबई, 23 दिसंबर (आईएएनएस)| ऑटोमोबाइल की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को कहा कि इसके ज्यादातर शेयरधारकों ने एक असाधारण आम बैठक में (ईजीएम) में गुरुवार को उद्योगपति नुस्ली वाडिया को कंपनी के एक स्वतंत्र निदेशक पद से हटाने के लिए मतदान किया। बीएसई में दाखिल किए गए टाटा मोटर्स के नियामक में, कंपनी के कुल शेयरधारकों में से 69 फीसद से ज्यादा ने गुरुवार को ईजीएम में मतदान किया।
कुल शेयरधारकों में से 1517 या 71.20 फीसद ने वोट किया। उन्होंने वाडिया को निदेशक मंडल से हटाए जाने के प्रस्ताव का समर्थन किया।इसके विरोध में 1,037 शेयरधारकों या 28.80 फीसद मत गुरुवार को डाले गए। उन्होंने वाडिया को पद से हटाए जाने के प्रस्ताव का विरोध किया।ऑटोमोबाइल कंपनी ने कहा, "वाडिया अपने 21 दिसंबर 2016 को लिखे गए पत्र के मुताबिक मौजूद नहीं थे, इस पत्र में शेयरधारकों को संबोधित किया गया था। पत्र को कंपनी सचिव ने पढ़कर सुनाया।"टाटा मोटर्स ने शेयरधारकों के ईजीएम की बैठक टाटा संस से हटाए गए अध्यक्ष साइरस मिस्त्री और स्वतंत्र निदेशक वाडिया को अपने निदेशक मंडल से हटाने के अनुमोदन के लिए बुलाई थी।हालांकि सोमवार को मिस्त्री स्वेच्छा से टाटा मोटर्स के निदेशक मंडल के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष पद से हट गए थे।--आईएएनएस
|
Comments: