किशोरी की हत्या में फरार शख्स को दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शुभम ने बुधवार को दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के नजफगढ़ क्षेत्र में सिमरन (17) को उसके घर के सामने मर्सिडीज कार में गोली मार दी थी। हत्या के बाद से शुभम फरार चल रहा था। यह हत्या मामूली से झगड़े के बाद की गई।
पुलिस का कहना है कि शुभम को शुक्रवार को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र कुमार ने आईएएनएस को बताया, ‘हमने शुभम को हरियाणा से गिरफ्तार किया और उसने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है।’
कुमार ने कहा कि शुभम ने सिमरन की हत्या इसलिए कि क्योंकि वह सिमरन के एक दोस्त नितिन से जलता था। शुभम हताश था क्योंकि सिमरन और उसके माता-पिता अब उसकी अनदेखी कर रहे थे।
जिस बंदूक से सिमरन की हत्या की गई वह कार मालिक योगेश की है। सिमरन नजफगढ़ के दीपक विहार इलाके में रहती थी। वह राजौरी गार्डन में योगेश और शुभम के साथ लंच पर गई थी।
सिमरन की मां ने बताया कि उसने कार को घर के पास आते देखा था जिसके बाद योगेश कार से उतरकर चला गया। इसके कुछ ही देर बाद गोली चलने की आवाज आई और तब तक मैं मौके पर पहुंचती सिमरन दम तोड़ चुकी थी।
स्रोतः आईएएनएस
|
Comments: