जबलपुर, 23 दिसंबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के कटनी जिले के खनन कारोबारी रंजन ग्रोवर की पत्नी और दो बच्चे जबलपुर से लापता हो गए हैं। वे यहां एक मॉल में खरीदारी करने आए थे। ओमती थाने के प्रभारी अरबिंद चौबे से शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि कटनी निवासी खनन कारोबारी रंजन ग्रोवर की पत्नी संगीता दो दिन पूर्व गढ़ा स्थित अपने सुसराल आई थी। गुरुवार की दोपहर वह अपनी कार से बच्चों के साथ समदड़िया मल गई थी। वह चालक सूर्यप्रकाश को मॉल के बाहर छोड़कर शॉपिंग करने गई, जब रात दस बजे तक वह व बच्चे मॉल से बाहर नहीं आए तो कार चालक ने फोन लगाया। मोबाइल बंद मिलने पर चालक ने परिजनों को सूचित किया।
चौबे के मुताबिक, संगीता की मां सुषमा कोहली ने ओमती थाने पहुंचकर बेटी व उसके दो बेटे रुद्राक्ष व शिवाक्ष के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई।थाना प्रभारी चौबे ने बताया कि मॉल के सीसीटीवी के फुटेज देखने पर पाया गया कि महिला लगभग तीन बजे मॉल से बाहर निकली थी। महिला ने कटनी पुलिस अधीक्षक को सहित कई लोगों को पारिवारिक विवाद के संदर्भ में पत्र लिखा है।--आईएएनएस
|
|
Comments: