गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की गिरफ्तारी को इनकार करते हुए शुक्रवार को जयपुर पुलिस ने कहा कि वह सिर्फ उनकी सुरक्षा के लिए उनके साथ थी। पुलिस का यह बयान तब आया जब हार्दिक पटेल ने अपने एक ट्वीट पर दावा किया कि उन्हें जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था। हालांकि पटेल के दावे को खारिज करते हुए पुलिस ने उनकी सुरक्षा की बात कही है।
हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर बताया था कि जयपुर हवाईअड्डे पर उतरने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन, एक पुलिस अधिकारी ने उनसे कहा कि उनके जीवन को खतरा होने की वजह से सावधानी के तौर पर यह कदम उठाया गया है।
पटेल ने कहा कि जयपुर पुलिस ने इसके पीछे की वजह मेरे जीवन को खतरा बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें हिरासत में लिया गया। पटेल के मुताबिक एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का बिना नाम लिए कहा कि अधिकारी ने उनसे कहा कि उनकी गिरफ्तारी का ऊपर से आदेश है।
हालांकि इस तरह की किसी भी गिरफ्तारी से जयपुर पुलिस ने इनकार करते हुए जयपुर (पूर्वी) के पुलिस उपायुक्त कुंवर राष्ट्रदीप ने कहा कि हमने न उन्हें हिरासत में लिया था न गिरफ्तार किया था। हमने कुछ सुरक्षा चिंता कारणों से उन्हें सिर्फ रक्षक दल की सुविधा दी थी। उन्होंने कहा कि यदि हमने उन्हें गिरफ्तार किया होता या हिरासत में लिया होता तो क्या उनका ट्वीट कर पाना संभव होता?
सूत्रों ने कहा कि उम्मीद थी कि पटेल की केजरीवाल से मुलाकात होगी। केजरीवाल पहले से ही नोटबंदी को लेकर एक रैली को संबोधित करने के लिए शहर में थे। सूत्रों के मुताबिक पुलिस इस बात को लेकर भी चिंतित है कि हार्दिक गुज्जर समुदाय के नेताओं से मिल सकते हैं, जो राजस्थान में आरक्षण के लिए अभियान चला रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस पाटीदार नेता की मुलाकातों को लेकर चितिंत थी। इसीलिए पुलिस ने उन्हें हवाईअड्डे पर ही रोका।पटेल को बाद में रक्षक दलों के साथ उदयपुर के लिए रवाना कर दिया गया, जहां वह बीते दो महीने से रह रहे हैं।
स्रोत- आईएएनएस
|
Comments: