पुराने नोटों को जमा करने को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक ने राहत भरी खबर दी है। गुरूवार को आरबीआई ने लागों को बिना पूछताछ के नगदी जमा करने के अवसर को बढ़ा दिया है। इसे स्पष्ट करते हुए कहा कि लोग बैंकों में 30 दिसंबर तक एक से अधिक बार पुराने नोटों को जमा कर सकते है। आरबीआई का यह फैसला एक दिन पूर्व जारी अधिसूचना को वापस लेने के बाद आया है।
इससे पूर्व आरबीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि 30 दिसंबर तक पांच हजार रूपये से अधिक की रकम एक से अधिक बार जमा करने पर बैंक अधिकारी जमाकर्ता से पूछताछ कर सकते है।
पुरानी अधिसूचना को वापस लेते हुए आरबीआई ने अपनी वेबसाइट फ्रीक्वेंटली आस्क्ड क्वेंशचंस (एफएक्यू) में कहा है कि खाताधारक 500 रुपये तथा 1,000 रुपये के पुराने नोटों को बैंक की शाखाओं या नकद जमा मशीन में 30 दिसंबर तक एक से अधिक बार जमा करा सकते हैं।
रिजर्व बैंक ने कहा कि ग्राहकों को पुराने नोटों तथा नए नोटों को जमा करने के लिए अलग-अलग भुगतान पर्ची का इस्तेमाल करना चाहिए। केन्द्रीय बैंक ने यह भी कहा कि 50,000 रुपये से अधिक की रकम जमा करने वाले ग्राहक को अपने पैन कार्ड की प्रति जमा करानी होगी।
गौरतलब है कि गत 19 दिसंबर को आरबीआई की ओर से जारी अधिसूचना की चारोओर आलोचना के बाद अपनी इस अधिसूचना पर यू-टर्न लेने के एक दिन बाद आरबीआई की तरफ से यह स्पष्टीकरण आया है।
बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने 19 दिसंबर की शाम यही बात कही थी कि एक बार रकम जमा करने पर कोई पूछताछ नहीं होगी। जबकि मंगलवार को उन्होंने जोर दिया था कि 30 दिसंबर तक केवल एक बार पुराने नोटों को जमा करने की अनुमति दी जाएगी। वहीं, बुधवार को आरबीआई ने केवाईसी जमा पर अपने नियमों को वापस ले लिया, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया था कि एक से अधिक बार जमा करने की अनुमति होगी या नहीं।
आरबीआई ने कहा कि गैर केवाईसी खातों में अगर कोई व्यक्ति 5,000 रुपये से अधिक मूल्य के पुराने नोट जमा कराता है, तो उसके खाते में पैसा उससे पूछताछ के बाद ही जमा होगा। पूछताछ बैंक के दो अधिकारियों की मौजूदगी में की जाएगी। उनसे सवाल किया जाएगा कि ये पैसे पहले क्यों नहीं जमा कराए गए।
केवल यही नहीं, अगर गैर केवाईसी खाताधारक 5,000 रुपये से कम की रकम जमा कराने पहुंचता है और उसके द्वारा बैंक में जमा कराई गई कुल रकम इससे अधिक होती है, तो खाताधारक से पूछताछ की जाएगी।
इस तरह के खातों में जमा राशि की सीमा 50,000 रुपये तय कर दी गई है।
स्रोत- आईएएनएस
|
|
Comments: