नई दिल्ली, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)| दिल्ली के उपराज्यपाल पद से नजीब जंग के इस्तीफे के एक दिन बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार सुबह उनके आवास पर उनसे मुलाकात की।
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक ने संवाददाताओं को बताया कि दोनों ने साथ में नाश्ता किया।केजरीवाल ने जंग के अचानक इस्तीफा देने पर हैरानी जताई थी।उन्होंने कहा कि जंग ने अपने फैसले को लेकर उन्हें कोई अन्य विवरण नहीं दिया।केजरीवाल ने कहा, "उन्होंने मुझे बताया कि वह निजी कारणों से इस्तीफा दे रहे हैं।"केजरीवाल और जंग के बीच मुलाकात करीब एक घंटे तक चली।जंग ने नौ जुलाई, 2013 को दिल्ली के उपराज्यपाल का पदभार ग्रहण किया था, जब कांग्रेस नेतृत्व वाली संप्रग सरकार सत्ता में थी।नरेंद्र मोदी सरकार ने भी सत्ता में आने के बाद उन्हें इस पद पर बनाए रखा, हालांकि उन्होंने अधिकांश राज्यों के राज्यपालों को बदल दिया था।--आईएएनएस
|
|
Comments: