पुणे, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)| स्ट्राइकर सुमित पस्सी और डिफेंडर रिकी लालामाव्मा आई-लीग के आगामी सत्र में शिवाजियंस एफसी के साथ खेलते दिखेंगे।
क्लब ने शुक्रवार को दोनों खिलाड़ियों के साथ करार की घोषणा की।चंडीगढ़ फुटबाल अकादमी से निकले पस्सी ने हाल ही में खत्म हुए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के तीसरे सीजन में नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी का प्रतिनिधित्व किया था और इससे पहले वह आई-लीग में स्पोर्टिग क्लब डे गोवा के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए भी दो मैच खेले हैं और एक गोल किया है।टीम के मुख्य कोच डेव रोजर्स ने कहा, "हम अपनी टीम में सुमित के आने से खुश हैं। वह शानदार प्रतिभा के साथ आएंगे और हमारी फॉरवर्ड लाइन को मजबूती प्रदान करेंगे। वह युवा स्ट्राइकर हैं जिसमें काफी जुनून है और खेलने की इच्छा है।"शिवाजियंस ने आइजोल एफसी के पूर्व कप्तान लालामाव्मा को अपने साथ जोड़ा है। उन्होंने 2015-2016 सत्र में आई-लीग में आईजोल की रक्षापंक्ति के लिए शानदार प्रदर्शन किया था।रोजर्स ने मिजोरम के खिलाड़ी के बारे में कहा, "मैंने सबसे पहले रिकी को मिजोरम प्रीमियर लीग में एक साल पहले खेलते देखा था। मुझे उनकी रक्षात्मक क्षमता और खेल की समझ बेहद पसंद आई।"उन्होंने कहा, "बैकलाइन में शांत लेकिन सहयोगी रवैया उनकी पहचान है। वह विविधतापूर्ण खिलाड़ी हैं। वह बाईं तरफ मुझे एक अच्छा विकल्प देंगे।"--आईएएनएस
|
|
Comments: