पटना, 23 दिसंबर (आईएएनएस)| जन अधिकार पार्टी (जाप) के प्रमुख और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने यहां शुक्रवार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल (युनाइटेड) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि सहारा ग्रुप की डायरी में राजद, जद (यू) और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के नेताओं के भी नाम हैं। पटना में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए पप्पू यादव ने लालू प्रसाद को चुनौती देते हुए कहा कि सहारा की डायरी में राजद के सांसद और लालू के करीबी प्रेमचंद गुप्ता का भी नाम है। पप्पू ने लालू प्रसाद से इसका जवाब पूछते हुए कहा कि राजद सांसद के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपया लिखा हुआ है। पप्पू ने कहा है कि सहारा से राजद के लोगों ने भी पैसे लिए हैं।
कभी राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के करीबी रहे नेता पप्पू यादव ने सहारा डायरी की जांच सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश या पूर्व न्यायाधीश के नेतृत्व में कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार अगर ऐसा नहीं करती है तो जाप न्यायालय में जनहित यचिका दायर करेगी।यादव ने कहा, "राजनीतिक पार्टियों के पैसे के लेन-देन की भी जांच होनी चाहिए तथा पार्टियों के मिलने वाले चंदे को भी सार्वजनिक किया जाना चाहिए।"उन्होंने राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे को भी पूरी तरह कैशलेस करने की मांग की।--आईएएनएस
|
|
Comments: