लॉस एंजेलिस, 23 दिसंबर (आईएएनएस)| गायक क्रिस ब्राउन अपनी नई प्रेमिका क्रिस्टा सैंटियागो को लेकर गंभीर हैं और उन्होंने सैंटियागो को अपने घर की चाबियां भी दी हैं। वेबसाइट 'हॉलीवुडलाइफ डॉट कॉम' के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया कि ब्राउन सैंटियागो को यह साबित करना चाहते हैं कि वह उनके प्रति समर्पित हैं।
सूत्र ने कहा, "क्रिस और क्रिस्टा डेटिंग कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने रिहाना और करुएच ट्रान के साथ अपने रिश्तों से सबक लेते हुए इसे मीडिया की सुर्खियों से दूर रखने का फैसला किया है।"सूत्र ने बताया कि इस रिश्ते पर दोनों ने चुप्पी साध रखी है और इसका मतलब यह नहीं कि वे इस रिश्ते को लेकर जुनूनी व समर्पित नहीं है। क्रिस अपनी प्रेमिका क्रिस्टा को ढेर सारा उपहार देते हैं। दोनों पेंटिंग करना और साथ संगीत सुनना पसंद करते हैं।सूत्र के अनुसार, सबसे अहम तोहफे के रूप में गायक ने क्रिस्टा को घर की चाबियां दी हैं। वह उन्हें (क्रिस्टा) यह जताना चाहते हैं कि वह इस रिश्ते के प्रति गंभीर और समर्पित हैं।--आईएएनएस
|
Comments: