समस्तीपुर, 23 दिसंबर (आईएएनएस)| बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ सात तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह ने आईएएनएस को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रामपुर गांव के निकट एक ट्रक से 196 कॉर्टन में रखे 5,069 विदेशी शराब की बोतलें जब्त की गईं।उन्होंने बताया कि ट्रक के साथ ही एक स्विफ्ट कार को भी जब्त किया गया है, जिसमें सात तस्कर सवार थे। सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि शराब की सभी बोतलें झारखंड से बिहार लाई जा रही थीं। जब्त शराब की कीमत 10 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है तथा अन्य तस्करों की गिरतारी के लिए छापेमारी की जा रही है।उल्लेखनीय है कि अप्रैल महीने से बिहार में शराब पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।--आईएएनएस
|
|
Comments: