समाचार पत्र हुर्रियत न्यूज के मुताबिक, यह जांच हत्या की संयुक्त जांच का ही हिस्सा है।
अंकारा का मुख्य सार्वजनिक अभियोजक कार्यालय इस अनुमान की भी जांच कर रहा है कि अलतींतास को रूसी दूतावास के अधिकारियों से गुप्त सूचना मिली थी।रूस के अधिकारी इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि क्या इस हत्या की योजना में दूतावास की भी कोई योजना थी या नहीं। इस हत्या के दौरान अलतींतास ने पुलिस का बैज लगा रखा था।तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तइप एर्दोगन ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा था, "रूस के राजदूत की हत्या फेतुल्लाह आतंकवादी संगठन (एफईटीओ) के सदस्य ने की थी। इसे छिपाने की जरूरत नहीं है।"--आईएएनएस
|
|
Comments: