नई दिल्ली, 23 दिसंबर (आईएएनएस)| दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने इस्तीफा देने के अगले दिन शुक्रवार को खुलासा किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दो बार अपने इस्तीफे की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने नहीं माना और काम जारी रखने का अनुरोध किया था। पद छोड़ने के दवाब की अटकलों को खारिज करते हुए नजीब जंग ने कहा कि उनके इस्तीफे के पीछे कोई राजनीति नहीं है।
उन्होंने बताया, "मेरी नियुक्ति पिछली संप्रग सरकार द्वारा हुई थी, इसलिए मैंने इस्तीफे की पेशकश की, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काम जारी रखने के लिए कहा। तीन साल बाद मैंने प्रधानमंत्री से राहत देने का अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने उसे फिर खारिज कर दिया और पदभार संभाले रहने का आग्रह किया।"उन्होंने कहा, "तीन, साढ़े तीन साल बाद मंगलवार को मैंने प्रधानमंत्री से दोबारा अनुरोध किया कि मैं अपने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा देना चाहता हूं, लेकिन उन्होंने फिर नहीं माना। आखिरकार खुद कदम उठाना पड़ा।"उपराज्यपाल ने शुक्रवार को मोदी से मुलाकात के बाद एनडीटीवी से ये बातें कहीं।--आईएएनएस
|
|
Comments: