अटार्नी जनरल लुइसा ओर्टेगा डियाज ने जारी बयान में कहा कि हिंसा के आरोपों के तहत शुक्रवार से रविवार तक कुल 424 लोगों को गिरफ्तार किया गया है लेकिन इनमें से सिर्फ 233 को हिरासत में रखा गया है। इनमें नौ को जमानत पर रिहा कर दिया गया जबकि एक नजरबंद है।
पिछले सप्ताह, वेनेजुएला ने 100 बोलीवर के नोट पर प्रतिबंध लगाकर एक नया नोट जारी किया था जिससे देश में संघर्ष की स्थिति पैदा हो गई थी।राष्ट्रपति निकोलस मडुरो ने 13 से 15 दिसंबर के बीच नोटों की अदला-बदली की योजना बनाई थी लेकिन बाद में इस अवधि को बढ़ाकर दो जनवरी कर दिया गया था।ओर्टेगा ने सुरक्षाबलों और नागरिकों से शांति बनाए रखने का आह्वान किया था।--आईएएनएस
|
Comments: