लॉस एंजेलिस, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)| मॉडल गीगी हदीद ने गायक जेन मलिक से शादी करने से इंकार कर दिया है।
वेबसाइट 'एसशोबिज डॉट कॉम' के मुताबिक, पिछले एक साल से गीगी के साथ डेटिंग कर रहे मलिक ने हाल ही में गीगी को शादी का प्रस्ताव दिया जिसे 21 वर्षीया मॉडल ने ठुकरा दिया क्योंकि उन्हें लगता है कि अभी शादी करने के लिए उनकी उम्र कम है और वह शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार नहीं हैं।'लाइफ एंड स्टाइल' पत्रिका के अनुसार, शादी से इंकार करने का एक अन्य कारण गीगी की मां योलांडा हदीद हैं, योलांडा का अलगाव मोहम्मद हदीद और जोडी फॉस्टर से हो चुका हैं, इसलिए गीगी मलिक से शादी करने की जल्दी में नहीं हैं। वह अच्छे से सोच-समझ कर शादी करना चाहती हैं।एक सूत्र ने कहा, "उन्होंने अपनी मां योलांडा को दो तकलीफदेह तलाक प्रक्रिया से गुजरते देखा है, इसलिए गीगी पूरा जीवन जेन के साथ बिताने के लिए प्रतिबद्ध होने से पहले अपने रिश्ते को लेकर 100 फीसदी सुनिश्चत होना चाहती हैं।"--आईएएनएस
|
Comments: