मुंबई, 23 दिसंबर (आईएएनएस)| टेलीविजन धारावाहिक 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' का शीर्षक गीत गा चुकीं गायिका शैली विडवाकर संगीत रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 9' में अपनी किस्मत आजमाते नजर आएंगी। विडवाकर ने सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन रियलिटी शो के ऑडिशन राउंड में भाग लिया।
सेट से एक सूत्र ने बताया, "उनका मानना है कि आगे बढ़ने और गायक के रूप में समृद्ध होने के लिए यह एक महत्वपूर्ण मंच होगा और सभी को उनसे काफी उम्मीदें हैं। यहां तक कि ऑडिशन राउंड में वह सभी को आकर्षित कर रही हैं।"'इंडियन आइडल सीजन 9' का प्रसारण शनिवार से होगा। इसमें अनु मलिक, सोनू निगम और फराह खान निर्णायक की भूमिका में दिखाई देंगे।--आईएएनएस
|
|
Comments: