दमिश्क, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)| सीरियाई सेना ने सीरिया के पूर्वी शहर अलेप्पो से विद्रोहियों के अंतिम समूह के भी चले जाने के बाद शहर को मुक्त करा लिए जाने की घोषणा की है। सेना के मुताबिक, अब शहर पर पूरी तरह सरकार का नियंत्रण है। एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, शहर के पूर्वी हिस्से से विद्रोहियों के अंतिम समूह के चले जाने के बाद सीरियाई सेना ने पूरे अलेप्पो शहर में सुरक्षा की बहाली और स्थिरता की घोषणा की।
सेना ने एक बयान में कहा, "यह जीत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक रणनीतिक उपलब्धि है और आतंकवाद तथा उसके समर्थकों पर एक करारा प्रहार है।"बयान के मुताबिक, "यह जीत सभी सीरियाई क्षेत्रों में आतंकवाद से लड़ाई की एक नई मुहिम की शुरुआत है।"बयान में जोर देकर कहा गया है कि अलेप्पो की जीत सीरियाई सेना को पूरे सीरिया में आतंकवादियों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखने को प्रेरित करेगी।अलेप्पो से विद्रोहियों का सफाया करने के लिए रूसी-तुर्की करार के तहत एक बड़े अभियान के बाद 15 दिसंबर से विद्रोहियों और उनके परिवारों ने शहर छोड़ना शुरू कर दिया था।अलेप्पो 2012 से विद्रोहियों के कब्जे में था।--आईएएनएस
|
|
Comments: