सुरक्षा अधिकारियों ने विक्टोरिया राज्य में कई जगह छापे मारे और क्रिसमस के दिन मेलबर्न शहर में विस्फोटकों और हथियारों से हमला करने की साजिश रचने के आरोप में 21 से 26 साल की आयु के बीच पांच कट्टरपंथी युवकों को गिरफ्तार किया है।
दो अन्य लोग एक 20 वर्षीय युवती और 26 साल के युवक को भी गिरफ्तार किया गया लेकिन बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।ऑस्ट्रेलियन फेडरल पुलिस कमिश्नर एंड्रयू कोल्विन ने शुक्रवार को सिडनी में संवाददाताओं को बताया, "ऑस्ट्रेलिया में पिछले कुछ सालों में घटी घटना के मद्देनजर इसने मुझे निश्चित तौर पर किसी अन्य घटना की अपेक्षा ज्यादा चिंतित किया है।"इंडोनेशिया के पश्चिम जकार्ता में पुलिस छापे में मारे गए तीन संदिग्धों और हाल ही में बर्लिन में ट्रक द्वारा हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर ऑस्ट्रेलियाई अधिकारी अलर्ट पर हैं।ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल के मुताबिक, "इस्लामी आतंकवाद एक वैश्विक चुनौती है जो हम सबको प्रभावित कर रहा है, लेकिन हमें आतंकवादियों से बिलकुल नहीं भयभीत होना चाहिए।"प्रधानमंत्री ने बताया कि देश की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इसे लेकर सावधानी बरत रही हैं।--आईएएनएस
|
Comments: