मुंबई, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)| पाश्र्व गायिका अनुराधा पौडवाल की बेटी कविता पौडवाल ने कहा है कि वह अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के लिए गाना चाहती हैं। वह शास्त्रीय गायन में निपुण हैं। 'जुनून', 'सपने', 'जींस' और 'रक्षक' जैसी फिल्मों में अपनी आवाज दे चुकीं कविता ने कहा, "मैंने चार साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था। मैं अपने माता पिता अरुण और अनुराधा पौडवाल के साथ-साथ पंडित जियालालजी वसंत और सुरेश वाडकर से हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में प्रशिक्षित हूं।"
अपनी मां की तरह कविता भी भक्ति गीतों के लिए जानी जाती हैं और वह 'गायत्री मंत्र', 'कृष्णा और लक्ष्मी' और 'अमृतवानी' सहित 40 अलबम जारी कर चुकी हैं।उन्होंने कहा, "मैंने उड़िया, बांग्ला और नेपाली सहित लगभग सभी भारतीय भाषाओं में गाया है। अब मैं प्रियंका चोपड़ा या दीपिका पादुकोण के लिए गाना पसंद करूंगी।"--आईएएनएस
|
Comments: