लॉस एंजेलिस, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)| रैपर निकी मिनाज गायिका बेयोंसे नोल्स की जीवनशैली से बेहद प्रभावित हैं।
निकी इस बात से प्रभावित हैं कि उनके सभी दोस्त शादी करके घर बसा रहे हैं। वह अपने लिए भी यही चाहती हैं, खासतौर पर वह बेयोंसे जैसी जिंदगी चाहती हैं, जो रैपर जे जेड के साथ सुखी विवाहित जीवन बिता रही हैं और उनकी एक चार वर्षीय बेटी ब्लू आइवी भी है।एक सूत्र ने हॉलीवुडलाइफ डॉट कॉम को बताया, "निकी के सभी दोस्तों की शादी या सगाई हो चुकी है या फिर वे माता-पिता बनने जा रहे हैं और इसे देखते हुए निकी खुद को लेकर परेशान हैं।"सूत्र ने कहा, "वह खासतौर पर बेयोंसे से प्रभावित हैं और एक पति और खूबसूरत बच्चा चाहती हैं। वह वैसी ही परीकथा जैसी जिंदगी जीना चाहती हैं, जिसकी हर लड़की कल्पना करती है।"लेकिन खबरों के अनुसार निकी का अपने प्रेमी मीक मिल से रिश्ता टूट गया है।मिनाज ने इस सप्ताह इंस्टाग्राम पर बेयोंसे के गीत 'बेस्ट थिंग आई एवर हैड' पोस्ट करके अपना रिश्ता टूटने की अटकलों को हवा दी थी।--आईएएनएस
|
|
Comments: