रोम, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)| बर्लिन के बाजार में ट्रक से कुचलकर लोगों की जान लेने का आरोपी अनीस अमरी शुक्रवार को मिलान में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। यह जानकारी इटली के अधिकारियों ने दी। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मुठभेड़ को लेकर इटली के गृह मंत्री एंजेलिनो अल्फानो पत्रकार सम्मेलन बुलाने वाले हैं।
अधिकारियों ने कहा कि मिलान के सेस्तो सान जिओवान्नी इलाके में एक नियमित गश्त के दौरान पुलिस की अमरी से मुठभेड़ हुई।मृतक के उंगलियों के निशान सोमवार को बर्लिन में ट्रक हमले के मुख्य ट्यूनिशियाई संदिग्ध के निशान से मेल खाते हैं। हमले में 12 लोगों की मौत हो गई थी।--आईएएनएस
|
|
Comments: