प्रांत की राजधानी हैकोऊ स्थित मेलान हवाईअड्डे से एक यात्री विमान ने उड़ान भरी और यह गुरुवार सुबह 10.20 बजे योंगशिंग द्वीप पहुंचा।
योंगशिंग हवाईअड्डे पर गुरुवार से इस सेवा की शुरुआत हुई है। हैकोऊ से एक दैनिक चार्टर उड़ान शुरू होने से शहर के सरकारी कर्मचारियों और सैनिकों के काम तथा जीवन स्तर में सुधार की उम्मीद है।योंगशिंग हवाईअड्डे का विस्तार मई में पूरा हो चुका है और दिसंबर में इसे नागरिक उपयोग के लिए एक प्रमाण-पत्र प्राप्त हो गया है, जिससे अब यह सैन्य व असैनिक दोनों उद्देश्यों के तहत उपयोग में लाया जा सकता है।--आईएएनएस
|
|
Comments: